हल्द्वानी- पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा ऐलान, भाजपा 4 साल में 3200 युवाओं को नौकरी का दे सबूत, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

ख़बर शेयर करें -

Haldwani News- विधानसभा चुनावों में अपनी तैयारियों को दिखाने के लिए रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस की विजय शंखनाथ संकल्प रैली का आयोजन हुआ। इस दौरान जनसभा में पहुंचे लोगों को पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में केवल महंगाई बड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अफसरशाही पर कोई कंट्रोल नही है। उन्होंने रामलीला ग्राउंड में कहा कि मैं अयोध्या में वापस आया हूं और जिस तरह राम जी ने रावण को हराया था, उसी तरह कांग्रेस भाजपा को २०२२ के चुनावो में मात देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं से नौकरी का वादा किया था लेकिन एक भी कार्य पूरा नहीं किया है। महंगाई में मध्यवर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी और सरकार लगातार जनता की आवाज को नजरअंदाज कर रही है।

इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भाजपा पर महंगाई को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा जो भी विकास कार्य कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में किए थे उन्हें भाजपा ने रोका है हमने 32000 सरकारी नौकरियां दी थी लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में नौकरियां तो दूर की बात लोगों के हाथ से रोजगार छिन गया उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता व नेता आकर मुझे बताएं कि उन्होंने हमसे ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है अगर ऐसा हो सकता है तो मैं राजनीतिक छोड़ने को तैयार हूं इस मौके पर उन्होंने यशपाल आर्य और संजीव आर्य का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद टीम को नई ऊर्जा मिली है और हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड की भीड़ यह बताने के लिए काफी है। हरीश रावत ने कहा की जनता का विकास करने की बात करने वाली भाजपा सरकार ने केवल अपना विकास किया है उत्तराखंड के लोगों ने देखा कि किस प्रकार सरकार ने 5 साल से पहले ही तीन मुख्यमंत्री बदले। उन्होंने भाजपा पर वोट की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि जनता को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए चुनाव से पहले लगातार नौकरियां देने की बातें कही जा रही है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular