देहरादून : आशा वर्कर के लिए खुशखबरी है कि मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 368 / 2021 के क्रम में “आशा वर्कर इत्यादि को रू० 2000.00 (रू0 दो हजार) की प्रोत्साहन राशि 05 माह हेतु दी जायेगी” की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए है ।
मुख्यमंत्री ने 26 जुलाई, 2021 को जनपद देहरादून में इसकी घोषणा की थी, कल मंगलवार 31 अगस्त को इसके आदेश निर्गत कर दिए गए है।
