देहरादून – पिछले साल के मुकाबले या कहे कोरोनाकाल के मुकाबले इस साल मार्केट ऊपर उठ गई है… क्योंकि देहरादून में कार बिक्री ने 3 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एहसान लोगों ने जमकर कारों की खरीदारी की है. साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी आई है, कारों की बिक्री की बात करें तो लगभग 43 फ़ीसदी का इजाफा इस बार देखा गया है. वही दोपहिया वाहनों में 52% की बढ़त दर्ज की गई है.
आपको बता दें, यह मार्केट पूरी तरीके से मंदा हो गया था क्योंकि कोरोनाकाल के दौरान वाहनों की बिक्री में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद जब कोरोनाकाल की स्थिति धीरे-धीरे पटरी के रास्ते पर आई, तो कारों की बिक्री देखने को मिली. जिसमें लगभग 3 साल लग गए और आज 2023 में देहरादून जिले में व्यवसायिक वाहनों की बिक्री को लेकर अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. आपको बता दें, कि जिसमें 1355 कार सम्मिलित है… 31212 दोपहिया वाहन सम्मिलित हैं जो कि बिक चुके हैं और अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है.