हरीश रावत से मिले पंजाब कांग्रेस के 4 वरिष्ठ मंत्री और 3 विधायक, हुई ये चर्चा

ख़बर शेयर करें -

पंजाब : कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर चिंतित कांग्रेस के 4 वरिष्ठ मंत्री और 3 विधायक पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे।

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि हमारे 4 वरिष्ठ मंत्रीगण और 3 विधायक यहां आए, उन्होंने अपनी चिंता बताई। वो पार्टी की जीत की संभावनाओं को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध किसी व्यक्ति से नहीं है। हम चाहते हैं कि चुनाव में हम एक स्पष्ट रोडमैप के साथ जाएं।

रावत ने यह कहा कि ज़िला और राज्य प्रशासन की कार्य पद्धति को लेकर उनकी कुछ शिकायतें भी हैं। कांग्रेस का कोई विधायक अगर अपने को असुरक्षित समझता है और समझता है कि प्रशासन उसको हराने की कोशिश कर सकता है या उसके ख़िलाफ काम कर सकता है तो ये बहुत चिंताजनक बात है। अगर किसी को किसी से कोई नाराज़गी है तो नाराज़गी कांग्रेस के रास्ते में नहीं आनी चाहिए। कांग्रेस के लिए बहुत आवश्यक है कि वो पंजाब में मिलकर चुनाव लड़े। मंत्रीगणों ने, विधायकों ने मुझे आश्वासन दिया कि उनका पार्टी में और पार्टी हाईकमान में पूरा विश्वास है।

Picture : ANI

वही पंजाब कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम पंजाब के लोगों और पंजाब के विधायकों की भावनाओं को लेकर हरीश रावत से मिलने आए थे। वे हमारी बातों से संतुष्ट हैं। हम पंजाब के वे मसले जो हल नहीं हो रहे उन्हें लेकर यहां आए हैं। इन्होंने हमारी बात सुनकर हाईकमान से बात करने की बात की है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular