41 साल की मां ने जीता “नेशनल बॉडी बिल्डिंग”चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – आज जो सक्सेस स्टोरी हम आपके साथ साझा करेंगे… वह यह बताती है कि “मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती” जी हां, महिला की उम्र 41 साल की है और इसके 2 बच्चे भी है. उसके बाद भी वह अपनी जिंदगी के कई दिक्कतों से ना हार कर… सिर्फ बॉडीबिल्डर बनने का सपना लिए चलती थी… आज उसका सपना साकार हो गया है. उन्होंने मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल सीनियर वुमन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. जिसके बाद जो उनकी बुराइयां करते थे, मानो उनके मुंह पर ताला जड़ने का काम इस महिला ने किया है.

इस महिला का नाम-प्रतिभा थपलियाल है, जो की पौड़ी के यम्केश्वर में स्थित आमली गांव की रहने वाली है. जिन्होंने अपनी मुख्य पढ़ाई ऋषिकेश में की. जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी भूपेश थपलियाल के साथ की और उनके दो बेटे हैं. वह अपने दो बेटों के साथ देहरादून के धर्मपुर में रहती हैं. दरअसल, उनके पति जिम जाया करते थे और जब उन्होंने अपने 2 बच्चों को जन्म दिया उसके बाद से ही उन्हें थायराइड की दिक्कत होने लगी. डॉक्टर ने उन्हें फिट रहने की सलाह दी. जिसके बाद प्रतिभा ने भी अपने पति के साथ जिम जाना 2018 में शुरू किया. कुछ ही महीनों में प्रतिभा ने 30 किलो वजन कम कर लिया. जिसके बाद एक दिन पति ने उन्हें बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सलाह दी. जिसके बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की तैयारी शुरू कर दी. साल 2022 में उन्होंने सिक्किम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और चौथा स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद उन्होंने 2023 में मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल सीनियर चयन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखंड की समस्त बेटियों का नाम रोशन कर दिया है. साथ ही जब वह बॉडीबिल्डिंग करने जाया करती थी तो उन्हें कई महिलाएं अनाप-शनाप बोला करती थी उनके मुंह पर भी ताला जड़ने का काम किया है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular