उत्तराखंड में 1 महीने में हुई कोरोना से 5 लोगों की मौत, सतर्क हो जाए सभी..

ख़बर शेयर करें -

“आरती पांडे” संवाददाता की रिपोर्ट..

देहरादून – उत्तराखंड में भी बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस लगातार बढ़ने शुरू हो गए हैं. जिसकी वजह से अब डर लगने लगा है. वही बात करें, उत्तराखंड के 13 जिलों की तो 13 जिलों में से 11 जिलों में लगभग कोरोना फैलना शुरू हो गया है. जिसके चलते यदि 1 महीने की बात करें, तो कोरोना से उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हो गया है.

बता दे, यह पांच मौतें कहां पर हुई हैं ज्यादातर तो मौतें देहरादून में हुई है. देहरादून में बुधवार सुबह दून अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. नोडल अधिकारी डॉ अनुराग के मुताबिक उनके पेट आंतों में रुकावट की समस्या थी. मंगलवार को वह कोरोना संक्रमित मिली थी. जिस पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था और बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई. वही दून अस्पताल में अभी 3 मरीज और भर्ती हैं, 12 मार्च से अब तक 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. अप्रैल में ही 2 लोगों की मौत हुई है, वही जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सी0एस0 रावत ने बताया है कि देहरादून में बुधवार को कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं.

डालिए कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या पर नजर

राज्यभर में 90 नए मरीज मिले उत्तराखंड में बुधवार को 90 नए संक्रमित पाए गए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 199 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून में 55, नैनीताल में 10, टिहरी में नौ केस सामने आए हैं। जबकि,  हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़ और यूएस नगर में एक एक नए मरीज मिले हैं। 

अब हमें सतर्क होना होगा क्योंकि जल्द ही सरकार गाइडलाइन जारी कर सकती है और मास्क लगाना अनिवार्य पूर्ण रूप से किया जा सकता है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular