देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बीते रविवार की देर रात को भारी बारिश के चलते गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है। अभी तक 3 बच्चों के शव बरामद हुए हैं
जिलाधिकारी चौहान ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है। राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर हैं।
मुख्यमत्री ने कहा- जिन लोगों के घर बह गए हैं उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। मैं खुद वहां जाना चाह रहा था लेकिन मौसम की खराबी के कारण नहीं जा पाया। जैसे ही मौसम ठीक होगा हम वहां जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे: – पुष्कर सिंह धामी