देहरादून – क्या आप देहरादून से इस खबर को पढ़ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा काम की खबर है. जी हां, अब देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे का होने वाला है. जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई यह कोरिडोर स्कीम दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का कार्य 70% पूरा हो चुका है. वही अब देहरादून में कॉरिडोर पर सभी पिलर खड़े कर दिए गए हैं 30% अभी भी कार्य बचा है. जिसका समापन 2024 तक हो जाएगा तब देहरादून से दिल्ली का सफर महज ढाई घंटे का होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बात करें, तो अभी तक देहरादून के डाट काली मंदिर तक पिलर के खड़े होने का काम अंतिम चरण तक पहुंच गया है. इस पूरे मार्ग में 550 गाटर बने हैं और छोटे-बड़े 17 पुल भी बनाए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर मेंराजाजी नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजर रहे 12 किलोमीटर के मार्ग में एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जिससे वनों और वन्यजीवों का संरक्षण मिलेगा। साथ ही 12 किलोमीटर की यात्रा में जंगल के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। जिस तेजी से प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. अब लगता है वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे की हो जाएगी.