टिहरी गढ़वाल में आज खूब कटे चालान, एक्शन में दिखे डीएम..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल– आज का दिन टिहरी गढ़वाल में रहने वालों के खिलाफ भारी पड़ा क्योंकि… आज वहां के डीएम बड़े ही कड़क अंदाज में नजर आए और उन्होंने आज वहां पर जो भी व्यक्ति सड़क के बनाए गए नियमों का पालन नहीं करता नजर आया. उनके धड़ाधड़ चालान काटे…. जी हां, यह चालान स्वयं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर सौरभ गहरवार द्वारा काटे गए हैं. इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी वी.डी. डोभाल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एसएचओ के.एम. भंडारी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

वैसे तो आपने बहुत ही खबरें देखी होगी जिसमें आईएएस, पीसीएस कड़क अंदाज में नजर आते हैं और पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल के अचानक से चक्कर काट आते हैं. कुछ ऐसा ही टिहरी गढ़वाल में आज घटा है. जहां पर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ट्रैफिक रूल का किस तरीके से लोग पालन कर रहे हैं. उसका जायजा लेने पहुंचे जिसमें उन्होंने देखा कि कई लोग सड़कों के बनाए गए नियमों का पालन पूर्ण रूप से नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से उन्होंने वहां पर चालान कटवाए यह चालान- आरसी, डीएल, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस, लाइसेंस, हेलमेट, वाहन सवारी, ओवर स्पीड, एल्कोहल, ओवरलोडिंग आदि को लेकर काटे गए हैं. जिसमें जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का साफ कहना है कि नियम सभी के लिए बराबर है, इसमें किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular