चमोली – आज उत्तराखंड के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि उत्तराखंड की बहू कर्नल बन गई है. यह कर्नल का नाम गीता राणा है जो कि अब कर्नल गीता राणा के नाम से जानी जाएगी. उन्होंने देश का पहला सीडीएस देने वाले इस राज्य से अब एक महिला अधिकारी के रूप में पहली सैन्य कमांडर बनने का काम किया है. उन्हें न्यूज़ खोका की ओर से ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई.
बताते चलें, भारतीय सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला अधिकारी को बतौर कमांडर के पद की कमान सौंपी गई है. बता दे, कर्नल गीता राणा मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के केवर तल्ला गांव की रहने वाली है. हालांकि उनका मायका पौड़ी जिले पौखाल के डुग्गू दुगड्डा में हुआ था. उनके पिता कृपाल सिंह राणा सेना की महार रेजिमेंट के ऑनरेरी कैप्टन रैंक से रिटायर हुए हैं। पिता फौज में तैनात थे तो उनका परिवार बाहर ही रहता था। कर्नल गीता का जन्म लुधियाना में हुआ था। वर्तमान में उनके माता—पिता बरेली में निवास करते हैं। कर्नल गीता का विवाह नारायणबगड़ के केवर तल्ला गांव निवासी सिद्धार्थ नेगी से हुआ था। वह समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती करने के साथ ही मोटे अनाजों के संरक्षण के लोगों को जागरूक करने के कार्य में जुटे हुए हैं।