जम्मू की ठंड में उत्तराखंड के एक जवान का निधन, जाने कैसे..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – उत्तराखंड के महान जवान को शत-शत नमन….. एक बार फिर से उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है. जिसके तहत जम्मू कश्मीर की वादियों में ठंड के माहौल के बीच एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है.

बता दे, यह जवान जिस समय ऑन ड्यूटी पर था, उस समय अचानक से उसके हृदय की गति रुक गई. जिसके बाद वह उल्टा होकर जमीन पर गिर गया. वही मृतक कोटद्वार का है, जिसकी मौत के बाद से घर में कोहराम का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले यह जवान छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी पर वापस लौटा था. जिसके बाद उसकी ड्यूटी तंगधार सेक्टर में थी. जिस समय उनकी मृत्यु हुई उस समय वह अपने क्षेत्र के गश्त के लिए निकले थे. तभी उनकी हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई. वही अभी तक जवान के पार्थिव शरीर को कोटद्वार लाने की कोशिश की जा रही है. जवान का नाम-सूबेदार जितेंद्र जुयाल है, जो 17 गढ़वाल राइफल से तैनात थे.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular