चमोली में आग के हवाले मिष्ठान्न की दुकान, धधकती आग से अफ़रातफ़री – देखें Video

ख़बर शेयर करें -

चमोली : चमोली के मुख्य बाजार के सामने अग्रवाल मिष्ठान मैं अचानक से आग लग गयी, आग लगने का क्या कारण है अभी साफ नहीं हुआ अंदेशा लगाया जा रहा है की सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है । किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, आसपास स्थित वाहन हटा लिए गए। धधकती आग से मौजूद लोगो में अफरातफरी मची, प्रशाशन मौके पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

वहीँ चमोली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि – “चमोली बाजार में मिष्ठान भंडार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, किसी भी प्रकार की जनहानी होने की कोई भी सूचना नहीं है, थाने का फोर्स एवं फायर बिर्गेड मौके पर मौजूद है।”

हादसे की वीडियो में देखा जा सकता है कैसे धधकती आग से लोगो में अफरातफरी मच गयी।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular