उत्तराखण्ड : आम आदमी पार्टी ने भी कुमाऊं, गढ़वाल और तराई से तीन कार्यकारी अध्यक्ष किये घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, सभी पार्टियां अब अपनी तैयारी में जुट गयी हैं। सभी पार्टियां अब मैदान में उतरने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने भी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वही भाजपा-कोंग्रेस में भी अंदरूनी सियासत में भूचाल है।
ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने भी कुमाऊं, गढ़वाल और तराई से तीन कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक कुमाऊं से भूपेश उपाध्याय गढ़वाल से अनंतराम चौहान और तराई से प्रेम सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इसके अलावा कैंपेन कमेटी का गठन करते हुए दीपक वाली को अध्यक्ष और बसंत कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पत्र जारी करते हुए इन नेताओं को यह जिम्मेदारी दी है ।
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पहले ही अपने चार कार्यकारी अध्यक्ष बना चुकी है इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी कुमाऊं, गढ़वाल और तराई से तीन कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular