आम आदमी पार्टी किसानों के हक में 15 नवंबर से शुरू करेगी संकल्प यात्रा

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand : आम आदमी पार्टी किसानों के हक में 15 नवंबर से संकल्प यात्रा शुरू करेगी। आप नेता भगवंत मान 15 से 17 नवंबर तक उत्तराखंड का दौरा कर संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। आप का कहना है कि संकल्प यात्रा से प्रदेश में सियासी माहौल बदलेगा।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर आप नेता सांसद भगवंत मान उत्तराखंड आ रहे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले से किसान संकल्प यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा कई विधानसभाओं तक जाएगी। इसके लिए आप ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि बीते एक साल से देश के किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र की किसान विरोधी सरकार ने अभी तक तीन काले कानून वापस नहीं लिए हैं। प्रदेश में अब चुनाव के लिए कम समय बचा हुआ है और आप पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के कई मंत्री और पार्टी के अन्य बड़े नेता भी इसी माह उत्तराखंड का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में आप पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। नवंबर में निकलने वाली आप पार्टी की किसान संकल्प यात्रा उत्तराखंड की लगभग 35 किसान बाहुल्य विधानसभा सीटों में जाएगी। किसानों को नजरअंदाज करना केंद्र व प्रदेश सरकार को भारी पड़ेगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular