नैनीताल/हल्द्वानी ; अल्मोड़ा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से एक पहाड़ से चक्कर हाईवे में आ गया, जिससे दोनों तरफ का यातायात स्थगित हो गया है । किसी भी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई, कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गए यात्रियों से भरी बस गाड़ी से कुछ ही दूरी पर रही जिसे चालक ने बहुत ही शालीनता से पीछे हटा लिया । कई यात्री खिड़कियों से कूदने लगे और पहाड़ी का हिस्सा रोड पर आ गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बलियानाला में ब्रिटिश कालीन पूर्व वर्ष 2016 में गैसवाहन हादसे से क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था इसी क्रम में एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलिया नाला से छोटी पहाड़ी को पिछले 15 दिन से काटा जा रहा था लेकिन आज काम बंद था देर शाम 5:30 बजे करीब पहाड़ी से एक हिस्सा खिसक कर एनएच पर आ गिरा किसी भी तरह की जान माल की हानि होने से बची ।