ACCIDENT – हरिद्वार में आज का दिन साबित हुआ, हादसों का दिन, पढ़े खबर…

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – उत्तराखंड में सबसे पवित्र धरती मानी जाती है “हरिद्वार” ….जहां पर इस समय बहुत से हादसे होते जा रहे हैं या कहे आज बुधवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है. क्योंकि हरिद्वार में आज सुबह से दो हादसे हो चुके हैं. पहला हादसा बहादराबाद का है, और दूसरा हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे का है. दोनों ही हादसे बड़े ही खौफनाक तरीके से हुए हैं. जिसमें एक युवक की मौत और अफरा-तफरी का माहौल शामिल है.

जानते हैं “पहली घटना”- बता दे, बुधवार दोपहर मोहल्ला निवासी युवक ज्वालापुर अपनी मां और बहन के साथ ज्वालापुर से नहर पटरी के रास्ते सलेमपुर जा रहा था. इस दौरान नए पट्टी पर स्थित पीर बाबा से पहले शामली से तेज गति से आते हुए एक ऑटो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में तुरंत उस युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन को गंभीर चोटें आई हैं.

जानते हैं “दूसरी घटना” – बता दे, बुधवार को ही राजस्थान के जयपुर से इंडियन कंपनी का गैस से भरा टैंकर बहादराबाद प्लांट के लिए आ रहा था. जैसे ही टैंकर मंगलौर स्थित पुराने गंगनहर पुल के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में सड़क से उसका पहिया नीचे उतर गया. जिस दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया और उसमें से गैस सिलेंडर बाहर निकल आए. जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया और यातायात भी पूरी तरीके से बाधित हो गया.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular