देहरादून – यदि आपका सपना भी देश की सेवा करने का है, तो अब आपका यह सपना सच होने वाला है. जी हां, उत्तराखंड अग्निवीर की परीक्षा के लिए अब एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जिसके तहत सबसे पहले चरण में विद्यार्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी तत्पश्चात ही वह शारीरिक परीक्षा दे सकेगा.
जानकारी के लिए बता दें, यदि आपने इस परीक्षा का फॉर्म भरा है, तो जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिसकी जानकारी आपको मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से दी जाएगी. वहीं परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. वही परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 14 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें देहरादून, रुड़की व पौड़ी जिले सम्मिलित हैं. वहीं देहरादून में इओन डिजिटल जोन सेलाकुई, इओन डिजिटल जोन कुआंवाला, तुलाज इंस्टीट्यूट, डीडी कॉलेज और एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे पहले रविवार को 54 केंद्रों में एनडीए और सीडीएस की परीक्षा संपन्न कराई गई है.