KVS स्कूल में हुए एडमिशन शुरू, जल्दी करें वरना हो जाएगी देर..

ख़बर शेयर करें -

देश-विदेश – हर कोई परिवार का मुखिया अपने परिवार के किसी भी बच्चे को केंद्र विद्यालय में पढ़ाने का सपना देखता है. परंतु यह सपना उसका सपना ही बनकर रह जाता है, तो आप इस सपने को हकीकत में बदल सकते हैं. जी हां, आप संपूर्ण भारत में सभी जगह केंद्र विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आप इधर-उधर ना भागे. तुरंत एडमिशन कराएं… जिसकी आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से शुरू हो गई है.

बता दे, कक्षा एक में नामांकन की प्रक्रिया में संगठन ने महत्वपूर्ण बदलाव किया है. कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले 5 साल निर्धारित थी. अभी से 1 साल का विस्तार दिया गया है. अब कक्षा एक में 6 साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा. इस बार मोबाइल ऐप में भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है. कक्षा 1 में नामांकन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी और तीसरी क्रमशः 1 अप्रैल और 8 अप्रैल को जारी होगी. यदि आप अपना एडमिशन केवी में करवाना चाहते हैं तो दी गई वेबसाइट पर विजिट कर फॉर्म भरेhttp://kvsonlineadmission.kvs.gov.in. फॉर्म की फीस एकदम फ्री होती है

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular