Admission update – ना गवाएं एफआरआई में शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर, जाने आई है विज्ञप्ति..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्या आपका भी सपना देहरादून के प्रसिद्ध FRI में शिक्षा प्राप्त करने का है, तो अब यह सपना आपका सच साबित होने वाला है. जी हां, रिमोट प्रोडक्ट एम एस सी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 2023 की अधिसूचना भी जारी हो गई है. जिसके तहत यदि आप यहां पर प्रवेश पाना चाहते हैं तो 6 फरवरी यानी आज ही के दिन से लेकर 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जिसकी प्रवेश परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित होगी. अब जानते हैं कितनी आई है यहां पर सीटें—

  • एम . एस . सी . वानिकी ( 43 सीट ) पात्रता कम से कम एक विषय यथा वनस्पति विज्ञान , रसायन विज्ञान , भू विज्ञान , गणित , भौतिक विज्ञान , प्राणि विज्ञान के साथ बी एस.सी. डिग्री अथवा कृषि अथवा वानिकी में बी.एस.सी. डिग्री ।
  • एम . एस . सी . काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ( 43 सीट ) पात्रता भौतिक विज्ञान , गणित और रसायन विज्ञान के साथ बी.एस.सी. डिग्री अथवा वानिकी में बी.एस.सी. डिग्री ।
  • एम . एस . सी . पर्यावरण प्रबंध ( 43 सीट ) पात्रता आधारिक अथवा प्रायोगिक ।

इन सीटों पर मिलेगा आरक्षण

  • अनुजा एवं जन जा. क्रमशः 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत
  • ओबीसी – भारत सरकार की नीति के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • विकलांग – शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को Persons with Disabilities ( Equal opportunities | Protection of Rights and Full Participation ) Act , 1995 के अध्याय नं 0 39 के | अन्तर्गत गतिविषयक अशक्तता एक पैर , एक भुजा ( गतिशीलता में बाधा के बिना ) , आंशिक बहरापन अन्य अशक्तताओं सहित अभ्यर्थियों को एम.एस.सी. वानिकी एवं एम.एस.सी. पर्यावरण प्रबंध पाठ्यक्रमों में 3 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना है । अभ्यर्थियों को प्रवेश में काउन्सिलिंग के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • मा.वा.अ.शि.प. कर्मचारी- 05 सीटें ( अतिरिक्त )

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदक , आवेदन प्रार्थना पत्र वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.fridu.edu.in से डाउनलोड कर तथा पूर्णरूप से भरकर रुपये 1500 / – ( रुपये एक हजार पांच सौ मात्र ) का बैंक | ड्राफ्ट कुलसचिव , वन अनुसंधान संस्थान समविश्वविद्यालय के पक्ष में देहरादून में देय के साथ कुलसचिव वन अनुसंधान संस्थान समविश्वविद्यालय , डाकघर – आई.पी.ई . कौलागढ़ रोड़ , देहरादून -248 195 को डाक द्वारा भेज सकते हैं ।

अधिक जानकारी के लिए कृपया http://Information Bulletin – 2023को देखें जो विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.fridu.edu.in पर उपलब्ध है ।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular