संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट….
देहरादून – कल होली थी होली में ऐसा क्या हुआ कि आधे से ज्यादा लोगों की भीड़ अस्पतालों की ओर दौड़ पड़ी. बता दे, होली पर हुआ कुछ ऐसा…. कि हर साल की तरह इस साल लोगों ने इस होली पर हुड़दंग मचा दिया. जिसके बाद लोगों की आंखों, सड़कों में घायल ऐसी अवस्था वाले मरीज अधिकतर अस्पतालों की और पहुंचे. जिसकी वजह से अस्पताल में भीड़ बढ़ गई और इमरजेंसी सेवाएं भी चालू की जानी पड़ी.
बता दे, इसी मुठभेड़ में अस्पतालों का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दून अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने देखा कि इस बार होली के दौरान अधिक संख्या में लोग हुड़दंग करने के बाद अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. जिसकी वजह से अस्पताल में भीड़ भी देखने को मिल रही है. बात यह है कि मंत्री ज्यादा देर अस्पताल में रुके नहीं क्योंकि होली का महोत्सव था और वह तुरंत निकल गए. वहां पर सिटी स्कैन और एक्स-रे के लिए भी काफी घायल मौजूद थे. कई के सिर में चोट लगी तो हुई थी, कई के हाथ-पांव टूटे पड़े थे, तो किन्ही के आंखों में कलर की वजह से दिक्कतें हो रही थी. इसके अलावा मरीजों के बीच में धक्का-मुक्की भी दून अस्पताल में चल रही थी, तो कुल मिलाकर होली का दिन दून अस्पताल के मरीजों के लिए ऐसा रहा…