आखिर कौनसे मंत्रों के साथ UPSC की परीक्षा पास की “राहुल जोशी” ने, आइए जानते हैं..

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – आज यह खबर बताते हुए बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि आज भी उत्तराखंड में ऐसे सपूत पैदा है जो मेहनत करना कभी नहीं छोड़ते और एक लक्ष्य को साधकर ही अपनी जिंदगी में अपना लेते हैं. जी हां, हम आज बात कर रहे हैं अल्मोड़ा में रहने वाले “राहुल जोशी” की .जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुई यूपीएससी की परीक्षा को पास कर पूरे देश में 17वां स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी–

राहुल जोशी मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं, उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई नैनीताल के सनवाल स्कूल में की और आगे की पढ़ाई के लिए डीएसबी परिसर में बीएससी और एमएससी कंप्लीट कर. वह एक टारगेट की तरफ लग गई… जो उनका टारगेट था यूपीएससी क्रैश करना. जिसके लिए वह कड़ी मेहनत किया करते थे, लगभग 10 से 12 घंटे वह पढ़ा करते थे. और यही कड़ी मेहनत उनकी आज रंग लाई है.

बता दे, राहुल जोशी की एक बहन है जिसका नाम-मनीषा जोशी है जोकि डीएसबी से कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है और उनके भाई की सफलता देखकर उन्हें भी यह प्रेरणा मिली है. इनसे हर एक युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए पर हारना नहीं है क्योंकि जो हारता नहीं है वही सफलता को प्राप्त करता है. उनकी जीत के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. उन्हें न्यूज़ खोका टीम की ओर से ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular