लो भई जोशीमठ के बाद नैनीताल में दिखने लगी दरारें, डीएम ने दिए यह निर्देश…

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

नैनीताल – अभी तक आपने जोशीमठ के चमोली जिले में काफी दरारें पड़ने के खतरे पढ़े होंगे. वही एक खबर नैनीताल से सीधा निकल कर सामने आ रही है. जिसमें यहां पर भी दरारों का सिलसिला जारी हो गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं दिल्ली एनसीआर, यूपी व अन्य राज्यों से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए टिफिन टॉप  पर आजवाही पूरी तरीके से बंद कर दी है. वहीं जिला प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का दौरा भी किया है.

जानते हैं दौरा करने के दौरान कौन सी महत्वपूर्ण बातें सामने निकलकर आई…

आपको बता दें, जिलाधिकारी गर्ब्याल ने समिति की सर्वे आख्या के आधार पर पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत डेराथी सीट (व्यू प्वांइट) को आवागमन हेतु प्रतिबन्धित कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संवेदनशील डेराथी सीट (व्यू प्वांइट) स्थल पर चेतावनी, कॉशनबोर्ड के साथ ही प्रवेश स्थल के आस-पास मजबूत तार-बाड़ बेरिकेटिंग तत्काल लगाने के निर्देश दिए है।

दरारों का जब जायजा लिया गया– जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल शहर स्थित टिफिन टॉप मुख्य पर्यटक स्थल/ डेराथी सीट (व्यू प्वांइट) पर दरारे आने तथा भू-स्खलन को देखते हुए गम्भीरता से लेते हुए भू-वैज्ञानिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, सहायक अभिन्यता सिंचाई, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, राजस्व एवं वन विभाग की स्थलीय सर्वे हेतु टीम का गठन किया था।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular