देहरादून – एक तरफ बुधवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के लीडर बॉबी पवार को रिहा कर दिया गया. जिसके बाद अब प्रदेश सरकार उत्तराखंड के लिए भर्तियां ही भर्तियां निकाल रहा है. साथ ही यह वादा भी कर रहा है कि बाहर से बड़ी-बड़ी कंपनियां बुलाकर यहां के बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे. आइए जानते हैं पूरी खबर—
यदि आप ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं, तो अब प्रदेश सरकार आपके लिए बाहर से आई हुई कंपनियों में नौकरी दिला रहा है…. और बाहर जाने का आपका सपना सच कर रहा है. इन प्रदेश सरकार में जो कंपनियां सम्मिलित है… वह जापान, जर्मनी और इजराइल से आई हुई है. जिसमें मैकेंज़ी एजेंसी की मदद से बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दिलाई जा रही है.
क्यों है बाहर से आए हुए, कंपनियों में रोजगार की मांग..
दरअसल, इन देशों में मेडिकल, होटल, योगा, आतिथ्य, केयर टेकर, तकनीशियन, इंजीनियर, आईटी पेशेवरों की जबर्दस्त मांग है। इस मांग के मुताबिक राज्य सरकार राज्य के युवाओं को तैयार करेगी। और आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट एजेंसी की मदद से सरकार उस ट्रेड के बेरोजगार को उस देश की भाषा सिखाएगी। उम्मीदवार को पासपोर्ट, वीजा, दूतावास, प्रमाणपत्र व अन्य औपचारिकताओं के लिए धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे। विभाग के तहत ही स्नातक युवाओं को ट्रेनिंग और छह माह का विदेशी भाषा का कोर्स कराया जाएगा।