देहरादून – “स्मार्टफोन” की इस दुनिया में इंटरनेट ना हो, तो ऐसा हो ही नहीं सकता. अभी तक सभी 4जी सेवाओं का लुफ्त उठा रहे थे. जिसके चलते रिलायंस जिओ ने भी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी थी. जिसके बाद अब एयरटेल भी पीछे नहीं है, उसने भी 5G प्लस लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद यह सुविधा उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश तक सम्मिलित है.
बता दे, भारतीय एयरटेल के सीईओ सोवन मुखर्जी ने कहा है कि देहरादून में अब 5G एयरटेल प्लस के लांच की घोषणा कर दी गई है. जिससे वे बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं और यह सेवाएं कल से ही उत्तराखंड में देहरादून राजधानी पर लागू की जाएंगी. अब जानते हैं वह 19 क्षेत्र कौन से हैं—
- देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर
- चंद्रबनी
- बालावाला
- मियांवाला
- देहराखास
- पटेलनगर
- पलटन बाजार
- निरंजनपुर
- सेवलाकलां
- गढ़वाली कालोनी
- सौंधों वाली
- अमन विहार
- न्यू रोड
- रेसकोर्स
- मोथरोवाला
- एकता विहार
- चकराता रोड
- राजपुर रोड
- प्रेमनगर