अतिवर्षा के कारण आज सभी स्कूल बंद, पहाड़ी क्षेत्रो में यातायात भी प्रभावित, कई जगह मार्ग अवरुद्ध

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं में टनकपुर-चंपावत मार्ग बंद हो गया है। पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाला उफान पर आ गया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आठ जगह मलबा आने से बंद है। रामनगर का धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया है। भारी बारिश व रोड बन्द के कारण जनपद चम्पावत के ककरालीगेट टनकपुर एवं बनलेख चम्पावत में वाहनों को रोका गया है। जिसके चलते यात्रियों को लौटना पड़ा।
राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी है, अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज सभी स्कूल बंद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी क्षेत्र से आ रही ठंडी हवाओं के गठजोड़ की वजह से अचानक मौसम का बदलाव आया है। अगले 24 घंटे में भी राजधानी दून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी व पौड़ी समेत सभी जिलों में भारी से बहुत भारी भारी बारिश के आसार है। इन जिलों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में भी भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी देहरादून में सोमवार को भी बारिश जारी है। राज्य के सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मसूरी में रविवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के साथ यहां घना कोहरा छाया है। तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular