उबर कप में अल्मोड़ा की शटलर अदिति ने किया शानदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

डेनमार्क में 09 से 17 अक्तूबर तक थॉमस और उबर कप का आयोजन हुआ जिसमे अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने एकल वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन किया। थॉमस और उबर कप में अल्मोड़ा की युवा शटलर अदिति भट्ट का शानदार प्रदर्शन रहा। अदिति प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन टीम ने पांच साल के बाद क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। पहले मैच में भारत ने स्पेन को 3-2 से हराया । अदिति ने महिला एकल में स्पेन की अनिया सेटरेन को सीधे सेटों में 21-16 व 21-14 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में भी अदिती ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड की राचेल सुगदेन को आसानी से 21-14 व 21-8 से मात दी । क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम थाईलैंड से 5-0 से हारी । इसके बावजूद अदिती ने अपने एकल मैच में जबरदस्त संघर्ष किया। अदिती दुनिया की टॉप 13 खिलाड़ियों में शामिल बुसानन से 16 -21,21-18 व 15 -21 से तीन सेटों में हारी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद, उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी आदि ने अदिति और उनके कोच डीके सेन को बधाई दी है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular