रुद्रप्रयाग – एक तरफ धामों के दर्शन के कपाट 22 अप्रैल से खुल रहे हैं, तो वहीं केदार मंदिर में द्वितीय और तृतीय मंदिरों के कपाट भी खोले जाने की घोषणा हो गई है. जी हां, आपको बता दें कि द्वितीय केदार भगवान श्री महेश्वर मंदिर के कपाट खोले जाने की तिथि 22 मई 2023 की गई है. वहीं तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल 2023 को खोल दिए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए प्रातः 10:50 पर वहां पर मौजूद हो सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं.
बता दे, इस तिथि का उद्घाटन बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष, पुजारी, आचार्यों व स्थानीय हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में किया गया है. वहीं भगवान श्री तुंगनाथ जी की शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मक्कूमठ मंदिर में दस्तूरदार आचार्यों की उपस्थिति में कपाट खोलने की तिथि निश्चित की गई है.