गजब की न्यूज़ – सोशल मीडिया से आया कॉल और बना डाली अश्लील वीडियो…

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश /मैनपुरी – उत्तर प्रदेश में आए दिन कुछ ना कुछ अनाप-सनाप होता ही रहता है. वही अब एक और मामला मैनपुरी जिले के ग्राम हरचंदपुर से सामने आया है. जिसमें कैलाश सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह जादौन ने बताया है कि सोमवार की दोपहर उन्हें व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई. जिसमें उन्होंने वह वीडियो कॉल अननोन होने के बाद उठा दी. कुछ देर बाद एक वीडियो बनकर उनके व्हाट्सएप पर भेजी गई…. जिसमें उनकी फोटो अश्लील करके उनके पास भेजी गई और उसे वायरल करने की धमकी दी गई…. साथ में कहा उनको 4लाख देने होंगे वरना यह वीडियो यूट्यूब पर वह अपलोड कर देंगे. जिसके बाद उन्होंने यह सूचना पुलिस विभाग को दी. साथ ही पीड़ित ने पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि इस मामले की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए.

अब यह खबर पढ़कर हमें भी डर लगने लगा होगा कि यदि यह सब भी हमारे साथ हुआ तो हम उस समय क्या करें. बता दें, कि किसी भी अनजान नंबर से सोशल मीडिया पर कॉल आए तो उसे बिल्कुल भी नहीं उठाएं. इसके साथ ही अपनी फोटो-वीडियो या किसी भी तरह की कोई निजी जानकारी अनजान व्यक्ति से साझा ना करें, उसे तुरंत ब्लॉक करें या उसकी रिपोर्ट दर्ज करें. उसकी रिपोर्ट साइबर सेल में आसानी से दर्ज कराई जा सकती है यदि आपके साथ ऐसा हादसा हो जाता है और आपको वह व्यक्ति धमकाता है तो आप अपने नजदीकी साइबर सेल जाएं और इसकी जानकारी दें “डरे नहीं समझदार बने”

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular