आखिर हुआ समापन “बंजारा कुंभ” का, बोले-योगी ना करो धर्म से छेड़छाड़…

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र – आखिरकार छह दिवसीय “बंजारा कुंभ” का सोमवार को समापन हो ही गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कई प्रमुख बातें भी कहीं तो वही संपूर्ण भारत किस तरीके से “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है. इस पर भी टिप्पणी की—-

सबसे पहले बात करते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्या कुछ कहा– उन्होंने कहा कि भारत नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक नया भारत आकार ले रहा है. जिस तेजी के साथ और सनातन मूल्यों की रक्षा करते हुए भारत सरकार कार्य कर रही है, अगले कुछ वर्षों में हमारा देश दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

अब बात करते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंजारा कुंभ आयोजन में क्या कुछ कहा – उन्होंने कहा सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ करना है, जो लोग अवैध कन्वर्जन के माध्यम से राष्ट्रांतरण की कुत्सित मंशा के साथ भारत के अंदर कार्य करना चाहते हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली है, क्योंकि अब हमारा भारत देश जाग चुका है.

वही इस अवसर पर भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश जोशी उपाख्य भैयाजी, योगगुरु बाबा रामदेव और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुंभ कार्यक्रम में जुड़े।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular