आखिर पकड़ा गया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का “आदमखोर बाघ”, पढ़ें पूरी खबर…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – आज हम जो खबर आपके साथ साझा करना चाहते हैं, वह “कॉर्बेट टाइगर रिजर्व” से लगे “रामनगर फॉरेस्ट डिविजन” के पास की खबर है. बता दें, कि इस खबर में आपको पता लगेगा कि एक आदमखोर बाघ जो लगातार कई समय से लोगों पर अटैक कर रहा था. वह बाघ अब वन विभाग वालों ने पकड़ लिया है और इसी बाघ में कुछ दिनों पहले 3 लोगों पर हमला भी किया था.

कैसे पकड़ा गया “आदमखोर बाघ”

बता दे, आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन कर्मियों ने 2 महीने पहले से ही इसकी तलाश जारी कर दी थी. परंतु यह वन कर्मियों के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. जिसके लिए उन्होंने एक स्कीम भी बनाई उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बाघ की मोमेंट का पता लगाया. और (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व) धनगढ़ी गेट के पास पिंजरा लगवा दिया. उसमें कुछ माँस और भोजन आदि रख दिया. और दूर से ही उस पिंजरे पर अपनी दृष्टि बनाए रखें….. कुछ देर बाद वहां पर वही बाघ आता हुआ दिखाई दिया और उस पिंजरे पर कैद कर लिया गया. और भोजन खाने लगा इतने में वन विभाग कर्मियों ने पिंजरे का दरवाजा झट से बंद कर दिया और इस बाघ को पकड़ लिया.

लोगों ने कहा “परेशान कर दिया था इस आदमखोर बाघ ने”

वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब लोगों से बातचीत की गई, तो लोगों ने कहा कि इस बाघ ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा रखी थी. अभी कुछ दिनों पहले ही 3 लोगों पर इसने हमला भी किया था. जिसकी वजह से हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. यह आदमखोर बाघ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का है जिसे अब वन विभाग ने पकड़ कर हमें परेशानी से मुक्त कर दिया है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular