उत्तराखंड अपडेट– यदि आप भविष्य में एक शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, तो यह सपना अब आपका सच हो जाएगा. दरअसल, डी0 एल0 एड0 प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि को अब बढ़ा दिया गया है, जो कि अब 5 अप्रैल हो चुकी है. यदि आप इच्छुक हैं, तो अभी आपके पास समय है. आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं. यह अप्लाई करने का समय 5 अप्रैल तक है. जिसमें रात के 12:00 बजे तक आप यह अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें आवेदन भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी देनी होगी. एक मोबाइल नंबर पर एक ईमेल आईडी पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
वही आपको बता दें, प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर डी0एल0एड0 की परीक्षा आयोजित कराता है. इस परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों को राज्य में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 2 साल का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसके बाद जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों को फिर सरकार विज्ञप्ति निकाल कर नियुक्ति देती है.