बड़ी न्यूज़ – एक के बाद एक झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खुल रही, अब पकड़ा टिहरी में..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – इन दिनों उत्तराखंड में लगातार फर्जी या कहे झोलाछाप डॉक्टर की मारामारी चल रही है. जिसकी वजह से लगातार झोलाछाप डॉक्टर पकड़े जा रहे हैं. अब जो झोलाछाप डॉक्टर पकड़ा गया है…. वह टिहरी से संबंध रखता है. जिसने BAMS डिग्री फर्जी तरीके से प्राप्त कर रखी थी. आइए जानते हैं कौन है वह झोलाछाप डॉक्टर—

झोलाछाप डॉक्टर का नाम- राजेंद्र प्रसाद है, जो मूल रूप से ग्राम मजगांव थाना चंबा का निवासी है. जिसने टिहरी में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस जारी कर रखी थी. वही इस आरोपी ने इमलाख से 6 लाख रुपए में डिग्री खरीदी थी और प्रैक्टिस कर डॉक्टर बनने की तैयारी में लगा हुआ था.

वही आपको बता दें, इमलाख कौन है- यह गोरखधंधे के मास्टरमाइंड है. जो सभी लोगों को पैसों में डिग्री और दस्तावेज देने का काम करता है. जिसके यहां से पुलिस ने 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां, लेटर पैड, 51 मुहरे बरामद की है। जिसमें यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी शामिल हैं। इनमें दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular