रुद्रप्रयाग – क्या आप जानते हैं रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में एक ऐसा कुंड बैराज है, जो कि मौत को बुलावा देता है… क्योंकि अक्सर यहां पर लोग जब भी जाते हैं तो किसी न किसी की मौत की खबर सामने ही आती है. अभी हाल ही में यहां पर मनोज धौंडियाल की भी मौत की खबर सामने आई थी, जो कि मेरठ के रहने वाले थे. और किसी काम के परपस से इस रास्ते से होकर जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अचानक तलाब में जा गिरी….
क्यों होते हैं “गुप्तकाशी कुंड बैराज” में हादसे
दरअसल, गुप्तकाशी से वापस जाते हुए कुंड बैराज पर भी एक डैम बना हुआ है… और डैम के साइड में बनी सड़क पर रेलिंग नहीं लगाई गई है. जिसकी वजह से लोग जब भी यहां से अपने काम के परपस से जाते हैं, तो हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिसके तहत लोगों ने बार-बार लगातार होते हुए हादसों को देखते हुए डीएम और आला अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की. परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब लगता है जब जोशीमठ जैसी ही कोई स्थिति यहां पर पड़ेगी तभी सरकार हो या डीएम सभी का ध्यान जाएगा.