टिहरी गढ़वाल– टिहरी में रहने वालों के लिए खुशखबरी की खबर है. जी हां, नई टिहरी शहर में विस्थापितों और गैर विस्थापितों के पानी के बिलों का विवाद अब समाप्त हो गया है. जिसमें बिलाें को माफ करने समेत छूट दिए जाने को लेकर सहमति मिल गई है. बता दें, कि जल संस्थान के उच्च अधिकारियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं. जिससे अब क्षेत्रवासियों को राहत मिल रही है.
क्या था मामला
बताते चलें, 2018 से लेकर 2023 तक जल मूल्य, शिविर सीट शुल्क माफ करने को लेकर लगातार विभिन्न संगठनों का दौर चला रहा था, जो केवल एक ही मांग उठा रहा था बिल माफ हो जानी चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर वह भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल के पास पहुंचा. जहां पर सीएम धामी से देहरादून में उनकी मुलाकात हुई. इसमें मुख्यमंत्री धामी ने बिलो को माफ करने व छूट दिए जाने पर सहमति जता दी है. वही यह बिल विस्थापितों और गैर विस्थापितों के पानी के बिलों का विवाद का निचोड़ है. वही अप्रैल 2023 से सभी उपभोक्ताओं को नीति के अनुसार बिल नियमित जमा करने होंगे.