बद्रीनाथ में मचाया भालुओं ने आतंक, घर के तोड़ रहे हैं दरवाजे..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – एक तरफ चमोली में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दूसरी और केदारनाथ धाम के आसपास भालू ने आतंक मचा रखा है… वह धर्मशालाओं के दरवाजे तोड़कर उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जी हां, यह सूचना स्वयं बद्रीनाथ धाम में तप कर रहे बर्फानी बाबा ने दी है. उन्होंने भवन स्वामी यानी मुकेश अलखानिया को बताया है कि इंद्र भवन अलखानिया मोहल्ले में उनके घरों के दरवाजे को तोड़कर भालू ने घर के अंदर रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं भवन स्वामी ने इसकी सूचना प्रशासन व वन विभाग को दी है. जानकारी के लिए बता दें, कि बद्रीनाथ धाम सहित मांडा नीति घाटी के गांव में भी शीतकाल में भालू का आतंक बरकरार है और यहां भालू लोगों की घरों की छत फाड़कर या फिर दरवाजे तोड़कर घरों के अंदर प्रवेश करते रहे हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं. अब यह भालू बर्फानी बाबा का भी तप भंग करने का काम कर रहे हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular