उत्तरकाशी – यदि आप भी 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रही है, तो एक बार इस खबर की ओर जरूर नजर डालिएगा. जी हां, आपको बता दें कि बद्रीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा रूट पर डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं. इसके अलावा यात्रा रूट पर प्रमुख भूस्खलन जोन भी हैं. दिल्ली-एनसीआर, एमपी, यूपी सहित देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सफर में कोई परेशानी ना हो इससे पहले ही वह इन डेंजर जोन के बारे में जान ले…
बता दे, ऋषिकेश के तपोवन से आगे कुछेक स्थानों को छोड़कर गंगोत्री हाईवे पर चंबा तक का सफर काफी सुगम है। चंबा से आगे बढ़ते ही सफर में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। चारधाम परियोजना का काम यहां चल रहा है, ऐसे में हाईवे की स्थिति काफी खराब है। उत्तरकाशी जिले में तो गंगोत्री और युमनोत्री हाईवे पर कई भूस्खलन जोन, डेंजर जोन और बॉटल नेक आवाजाही को बार-बार प्रभावित करते हैं। यात्रा सीजन में वाहनों के दबाव बढ़ने के साथ इन स्थानों को पार पाने की बड़ी चुनौती रहती है.
इसके अलावा उत्तरकाशी के हर कस्बे में हाईवे पर लगता है जाम :गंगोत्री हाईवे पर धरासू बैंड से उत्तरकाशी तक ऑल वेदर परियोजना का काम चल रहा है। धरासू बैंड पर नया भूस्खलन जोन हाईवे के ट्रैफिक को बार-बार बाधित कर दे रहा है। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर जितने भी प्रमुख कस्बे हैं, यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यात्रा सीजन में काफी दबाव होता है और जाम की स्थिति पैदा होती है.