रविवार को हुआ केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा, देखें वीडियो…

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ धाम – रविवार के दिन केदारनाथ धाम से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यह खबर आज यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की केदारनाथ में हेली के पंखे से कट सर कटने से मौत के कारण हुई है. जी हां, रविवार की दोपहर युगांडा और सूचना विभाग के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु एविएशन के हेली से गए थे. वही केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गई…

वही जानकारी के लिए आपको बता दें, क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई है. वही एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं. यह हादसा देहरादून केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ है. जिसमें निरीक्षण हेतु वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मृत्यु हो गई है. देखें वीडियो—-

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular