Big breaking – उत्तराखंड में शुरू होगी अग्निवीर की भर्ती परीक्षा, जल्द करें आवेदन..

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – यदि आपका भी सपना इंडियन आर्मी में शामिल होने का है, तो अब यह सपना आपका सच होने वाला है. जी हां, इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड के आवेदकों से आवेदन मांगे हैं. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. इसलिए समय कम है जल्द से जल्द आवेदन कीजिए. यह है वेबसाइट –http://joinindianarmy.nic.in

बात करें, यह भर्ती कहां होगी तो अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर में यह भर्ती का आयोजन किया जाएगा. वही पिथौरागढ़ व चंपावत में भी यह भर्ती के आयोजन किए जाएंगे. जबकि इसमें जो युवा वर्ग भागीदारी ले सकते हैं. वह उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून से भी युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में ₹250 का भुगतान करना होगा. वही इंडियन आर्मी परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2023 को किया जाएगा जो परीक्षा 30 अप्रैल 2023 तक चलेगी.

वही आपको बता दें कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा को क्लियर करने वाले कैंडिडेट ही अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे. इस भर्ती को दो राउंड में संपन्न कराया जाएगा. यदि कैंडिडेट कंप्यूटर आधारित एग्जाम में पास हो जाते हैं तो ही वह भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे… हो सकता है भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ₹500 तक खर्च आ जाए, जिसमें से 50% सेना खुद वहन करेगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular