BIG BREAKING- नया साल लगते ही बदल जाएंगे सभी नियम, जाने क्यों

ख़बर शेयर करें -

देश-विदेश- नया साल बस लगने ही वाला है और अब कड़े नियम लागू होने वाले हैं यह खबर सभी लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. दरअसल, इन बदलावों का असर सीधा हमारी पॉकेट मनी पर देखने को मिलेगा …. चलिए जानते हैं–

जानते हैं क्या-क्या है शामिल

  • Gst ई- इंवॉयसिंग के नियमों में बदलाव– 1 जनवरी से सरकार ने e-invoicing के लिए ₹2 करोड की सीमा को कम करते हुए 5 करोड रुपए कर दिया है. बता दे, यह नियम नए साल के पहले दिन से लागू हो जाएंगे. जिसके लागू होते ही अब उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिजनेस सालाना 5 करोड से अधिक है.
  • कार और सीमेंट के बढ़ जाएंगे दाम– नए साल में यदि आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ना ही खरीदें या 2 दिन के अंदर खरीद सकते हैं तो खरीद लीजिए क्योंकि 1 जनवरी से कार कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत हैं. जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन शामिल है . वही सीमेंट कंपनियों द्वारा 1 जनवरी से सीमेंट की कीमतों में ₹20 प्रति बैग तक बढ़ने की संभावना है.
  • बैंक की जवाबदेही होगी तय– नए नियम के मुताबिक बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है, क्योंकि इसकी जवाबदेही बैंक की होगी जिसके लिए बैंक ग्राहकों के साथ एग्रीमेंट भी कर रहा है और यह एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2022 तक ग्राहकों के बीच होगा.
  • क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड को लेकर नए नियम– प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला कर लिया है. जिसके तहत 1 जनवरी 2023 से नए रूल लागू होने जा रहे हैं- दरअसल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रीवार्ड प्वाइंट के रूल में बदलाव करने जा रहा है .आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप अपने सभी रिवॉर्ड पॉइंट का 31 दिसंबर 2022 तक भुगतान कर ले.
  • बढ़ेगी एलपीजी गैस और सीएनजी पीएनजी की कीमत– वैसे तो एलपीजी गैस सिलेंडर हो या सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में लगातार हर महीने इजाफा होता ही रहता है, लेकिन नए साल पर सरकार की ओर से आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि बीते कुछ समय से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जिसके चलते लग रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular