संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
देहरादून – सतर्क हो जाए! उत्तराखंड…. क्योंकि उत्तराखंड में अब बड़ा भूकंप तुर्की और सीरिया जैसा देखने को मिल सकता है. उत्तराखंड में भले ही हल्के-फुल्के झटके देखने को मिल रहे हैं. परंतु भविष्य में कोई बड़ा झटका मिल सकता है, इसीलिए कहा जा रहा है सतर्क हो जाए उत्तराखंड…वैसे तो उत्तराखंड के लगातार आते हुए भूकंप के झटकों के चलते वैज्ञानिकों की दो धारणा है..
- सबसे पहली धारणा यह है कि भविष्य में हो सकता है उत्तराखंड में एक बड़ा भूकंप आ जाए.
- दूसरी धारणा यह है कि हल्के-फुल्के भूकंप के झटकों की वजह से हो सकता है कि तेज भूकंप न आए.
परंतु फिर भी उत्तराखंड वासियों को संभल कर रहने की जरूरत है. खासकर की पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को… क्योंकि जोशीमठ का चमोली इलाका, टिहरी, नैनीताल इन जगहों पर दरारे देखने को मिल रही है. वही अभी कुछ देर पहले ही हमने खबर बनाई थी. जिसमें डोबरा चांठी पुल का हेलीपैड के एरिया पर भी दरारे देखने को मिल रही है, तो भविष्य में आशंका तो है कि उत्तराखंड में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है इसीलिए अपनी सावधानी हमें रखनी होगी.
हम क्यों जोड़ रहे हैं उत्तराखंड के आने वाले भूकंप को तुर्की-सीरिया से क्योंकि तुर्की सीरिया में भी बहुत भयानक भूकंप देखने को 6 फरवरी को मिला है. जिस वजह से वहां तबाही का मंजर जारी है, तो ऐसा भूकंप कहीं उत्तराखंड में ना आ जाए… तो इसीलिए उत्तराखंड वासियों को अवेयर रहने की जरूरत है. बीते 2022 की बात करें, तब भी भूकंप के हल्के फुल्के झटके उत्तराखंड में देखने को मिले थे. वहीं उत्तरकाशी में 6.6 दशमलव का रुख देखने को मिला था और यह बढ़कर 6.8 हो गया है और उत्तराखंड में जो भूकंप लगातार आ रहे हैं उनकी तीव्रता भले ही 3 से 4 दशमलव के बीच में है जो कि सामान्य है और भविष्य में कोई बड़ा भूकंप देखने को मिल सकता है इसलिए सावधान रहें.