देहरादून – उत्तराखंड में 1 मार्च से लेकर 7 मार्च तक इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आज यानी बुधवार को सीएम धामी इस महोत्सव में शामिल हुए जिसमें कई अन्य अतिथि भी शामिल थे. जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे.
बता दे, निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री दिनांक 01 मार्च, 2023 को 15:45 बजे गैलापार हैलीपैड काठगोदाम नैनीताल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 16:50 बजे पूर्णानंद इण्टर कॉलेज मैदान ऋषिकेश टिहरी पहुंचकर पहुंचेंगे, जहां से समय 16:55 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 17:00 बजे कार्यक्रम स्थल गंगा रिजार्ट के निकट योग भरत घाट ऋषिकेश पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। समय 19:30 बजे वहां से कार द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा गंगा आरती भी होगी और योग साधकों को आकर्षित करने के विभिन्न योग भी कराए जाएंगे भव्य कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 1 सप्ताह तक उत्सव का माहौल बन जाएगा यदि आप भी उत्सव का लाभ उठाना चाहते हैं तो शीघ्र ही यहां पर पहुंचे