जोशीमठ – हाल ही में भू-धंसाव की घटना का जायजा लेने मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ पहुंचे. उन्होंने वहां पर लोगों से मिलकर उन्हें इस चिंताजनक स्थिति में हिम्मत रखने की सलाह दी. इसके साथ ही जो भी आसपास के निर्माण कार्य हो रहे थे उन सब पर रोक लगा दी है. दरअसल, सीएम धामी ने शनिवार को जोशीमठ पहुंचे जहां पर उन्होंने हवाई सर्वे किया और फिर जमीन धंसाव वाले क्षेत्रों का मुआयना भी किया. जिसमें वह लोगों के घरों में जाकर उनसे बातचीत करते हुए भी नजर आए…… उन्होंने उनके रहने और भोजन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के तत्कालीन आदेश दिए हैं साथ ही जिन घरों पर दरारे और दरारों के बीच से जो पानी निकल रहा है. उसके चलते परिवारों को अपने मकानों को छोड़ने के लिए कहा गया है .उन्हें किराए के मकानों पर रहने को कहा गया है जिसके लिए जो भी खर्चा-पानी लगेगा वह राज्य सरकार देगी. वही भू-विज्ञानिक की एक टीम जोशीमठ पहुंची हुई है जहां पर वह इस घटना की असल वजह क्या है उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ में भू धंसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए 4 हजार रूपये प्रति माह की दर से 6 माह तक दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत की गई है। जनपद चमोली के तहसील जोशीमठ के नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के अन्तर्गत विगत दिनों से हो रहे भू-धसाव से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अधिवासन योग्य नहीं है, अथवा ऐसे परिवार जो बेघर हो गये हैं, परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किराये के मकान में अस्थायी रूप से विस्थापित करने के लिए ₹4000 प्रति परिवार की दर से 6 माह के किराये मद में मुख्यमंत्री राहत कोष से अग्रिम के रूप में व ₹1.00 करोड़ (एक करोड मात्र ) स्वीकृत कर जिलाधिकारी चमोली के निवर्तन रखा गया है।