टिहरी गढ़वाल – उत्तराखंड में जोशीमठ इलाका क्या कम था, जहां पर दहशत का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं अब देखते ही देखते टिहरी के कुछ घरों पर भी दरारें पड़ने की खबर सामने आई. जिसके बाद अब झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल के पास बने हेलीपैड में भी दरारें पड़ गई है और जिसकी खबरें भी सामने आ गई है.
बताते चले,टिहरी में अचानक से इस दरार के बाद हर कोई सहम गया है और यह दरारें बिल्कुल डराने वाली है… क्योंकि यह आने वाले समय में हादसों को न्योता दे सकती हैं. आप तस्वीर में साफ तरीके से देख सकते हैं कि यह दरारे किस तरीके से आई हुई हैं. वही इस दरारों को देखकर लोगों की मांग है कि तत्काल इस हेलीपैड को ठीक कराया जाए. जिस पर जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने भी मामले का संज्ञान लिया है. डीएम ने लोक निर्माण विभाग चंबा और पर्यटन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल इस हेलीपैड को ठीक करें अन्यथा को बड़ा हादसा हो सकता है.