Big breaking – मौसम खराब की वजह से टूटा, केदारनाथ मार्ग पर ग्लेशियर..

ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा 2023 – उत्तराखंड में इस समय मौसम खराब चल रहा है, जिसकी वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक ग्लेशियर टूट पड़ा है. यह ग्लेशियर है भैरव गदेरे के पास जिससे यहां पैदल मार्ग पर आ गया है. जी हां, इस ग्लेशियर के टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है. वही मौके पर भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य तो पूर्ण कर लिया गया है. जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि मार्ग सुचारू होने तक वे जहां है वहीं बने रहे.

बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग कुबेर गदेरे के समीप अवलॉन्च आने से पैदल मार्ग बाधित हो गया. मौके पर स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ व पीडब्ल्यूडी द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मार्ग को पैदल यात्रा हेतु खोल दिया गया है. फिलहाल यहां से घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी नहीं जा सकता है, केवल मार्ग पैदल यात्रियों हेतु खुला है।

जाने पुलिस ने की है यात्रियों से क्या अपील

आपको बता दें, पुलिस ने यात्रियों से यह अपील की है कि आने वाले श्रद्धालु देखभाल कर यात्रा करें. यात्रा के संबंध में स्थानीय प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा लिए गए निर्णय व निर्देशों का पालन कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, अपनी यात्रा रुक-रुक कर करें.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular