ऋषिकेश – उत्तराखंड के लिए भव्य खबर है, दरअसल गंगा किनारे ऋषिकेश में G-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत मई एवं जून 2023 में होने वाली है. जिस के संबंध में मुख्य सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी ली है. बता दे, बैठक में मुख्य सचिव का कहना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हमारे पास देश-विदेश से आए लोगों के समक्ष अपने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम करना है. इस दौरान हमें अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना है. जिसमें हमें पर्यटन, संस्कृति और योगा हमारी विशेषताएं बतानी है. इसके अलावा हर प्रतिभागी के साथ लाइजनिंग ऑफिसर मौजूद होगा जो उन्हें उन्हीं की भाषा में गाइड करने का काम करेगा. इसके साथ ही सम्मेलन में आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रहने-खाने और सुरक्षा का भी खासा इंतजाम किया जाएगा.
इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आर. राजेश कुमार एवं विनोद कुमार सुमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।