देश-विदेश – बड़ी शानदार खबर सामने आ रहे हैं, जहां पर अब बड़े अस्पतालों में सरकार ने राहत दे दी है. जी हां, अब बड़े अस्पतालों में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सुविधा जल्द ही देखे जाने वाली है. इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़े अस्पतालों से कुछ नियमों में छूट देने का वादा भी किया है. जिससे मेडिकल की लाइन में जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खास खबर यह बन गई है.
बता दे, देश के कई बड़े अस्पतालों के साथ सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक ली. जिसमें देशभर के करीब 62 बड़े अस्पतालों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर गहन विचार किया गया. वही इस बैठक पर जसलोक, ब्रीच कैंडी, कोकिला बेन, सत्य साई हॉस्पिटल्स और अपोलो जैसे अस्पताल स्वास्थ्य मंत्रालय की इस बैठक में शामिल हुए हैं।