टिहरी गढ़वाल – इस समय हम सभी अभ्यार्थियों को यह पता है कि 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा-2022 का एग्जाम होना है. जिसके चलते 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का समय सुबह 11:00 से 1:00 के बीच होना तय है. परंतु इस बीच एसडीएम टिहरी के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं.
बता दे, जब धारा 144 लागू होगी तब परीक्षा को निष्पक्षता एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संपन्न कराया जाएगा, जो की परीक्षा के समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. वहीं इस बार 34 परीक्षा केंद्रों में लगभग 7965 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में गोपनीयता पूरी तरीके से माननीय होगी.