चमोली – इस समय चमोली के औली में होने वाले स्नोबोर्ड चैंपियनशिप को रद्द किया जा चुका है. जिसका आयोजन 23 से 26 फरवरी के बीच में किया जाना था. परंतु अब यह चैंपियनशिप रद्द की जा चुकी है. जिसका मुख्य कारण इस साल कम हुई बर्फबारी का होना है साथ ही फरवरी लगते ही गर्मी में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते इस चैंपियनशिप को रद्द किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें, चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्नोबोर्ड चैंपियनशिप हर साल की तरह शीतकालीन अवसर पर ही आयोजित की जाती थी. पिछले साल ही टूर्नामेंट 2 से 5 फरवरी के बीच आयोजित हुआ था. इस साल इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी के बीच में होना था, परंतु बर्फबारी कम होने के चलते इसका आयोजन रद्द कर दिया गया है.