BIG-BREAKING : जोशीमठ में धसने लगी जमीन, लोग हैं बहुत घबराए पढ़े पूरी खबर…..

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ – उत्तराखंड के जोशीमठ जिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दरअसल पहाड़ों की जमीन खिसक रही है और घर में दरारें पड़ रही हैं. जिसके तहत 4.15 किलोमीटर के रोपवे पर भी खतरा मंडरा रहा है. अब यही स्थिति बन गई है कि भू-धंसाव ने अब सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। बता दे, सोमवार की रात को अचानक मकानों में दरारें आने लगी जिससे पूरे नगर में दहशत फैल गई और इसके विरोध में लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया.

जोशीमठ में भू-धंसाव की खबरें पिछले कुछ महीनों से आ रही थीं। कई मकानों और सड़कों पर दरारें पड़ रही हैं और ये दरारें दिनोंदिन चौड़ी हो रही हैं। हालात इतने चिंताजनक बताए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त ये दरारें किसी बड़ी आपदा का रूप न ले लें। जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इस बारे में बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सीएम धामी से मुलाकात कर उन्हें स्थानीय लोगों की चिंता से अवगत करवाया। जिसके बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन और भू विशेषज्ञों की एक टीम को जोशीमठ भेजा है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular