बद्रीनाथ धाम – यदि आप घूमने के शौकीन है और इस दौरान तीर्थ यात्रा पर जाने का मन बना चुके हैं. वही यह जानकर पीछे हट रहे हैं कि बहुत पैसे लगेंगे खर्चा हो जाएगा… तो इस साल रहने देते हैं. तो आप जान लीजिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को फ्री में यात्रा करने का मौका मिल रहा है. जी हां, इसमें बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि गौर फरमाने वाली बात यह है कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसका लाभ लेने के लिए सीनियर सिटीजन जिला मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर चुने हुए तीर्थ स्थानों में से एक पर इन लोगों को भेजा जाएगा. इन बुजुर्गों के रहने और खाने की और ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से की जा रही है तो उठाइए इस योजना का लाभ….
जानते हैं कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक आयु यानी वरिष्ठ नागरिक की कैटेगरी में होनी चाहिए. वह अपना नाम, उम्र, ग्राम पोस्ट ऑफिस, तहसील, मेडिकल फिटनेस, आधार कार्ड, संबंधित प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ ही प्रथम बार यात्रा एवं आयकर देश सीमा के अंतर्गत नहीं आता है. यदि निम्न दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति या प्रारूप के साथ उपरोक्त यात्रा स्थलों में किसी एक को अंकित करते हुए अपना आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है. इस प्रक्रिया को आप कर सकते हैं इस तरीके से आप अपना आवेदन कर पाएंगे.
कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका
इसमें बुजुर्गों को यह यात्रा नैनीताल से गैराड, गोलू, बागेश्वर बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर होते हुए वापस नैनीताल तथा नैनीताल से कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग होते हुए वापस नैनीताल एवं नैनीताल से ऋषिकेश, उत्तरकाशी ,ऋषिकेश होते हुए नैनीताल एव नैनीताल से गैराड़ गोलू, बागेश्वर, कालीमठ, कौसानी होते वापस नैनीताल में यात्रा सम्पन्न होगी तो इस यात्रा में इन जगहों पर घूमने का आपको मौका मिलेगा.